बलौदा बाजार

खेल मैदान व उद्यान निर्माण का भूमिपूजन
10-Nov-2025 8:57 PM
खेल मैदान व उद्यान निर्माण का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 10 नवंबर। खपराडीह निरंतर विकास की दिशा में अग्रसर हैं। इसी कड़ी में ग्राम में युवाओं के शारीरिक विकास बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहन एवं बुजुर्गों के लिए मनोरंजन स्थल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्री फाउंडेशन ट्रस्ट एवं ग्राम पंचायत खपराडीह के संयुक्त तत्वावधान में खेल मैदान एवं उद्यान निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।

कार्यक्रम में श्री सीमेंट लिमिटेड की इकाई प्रमुख हुकुमचंद गुप्ता, मानव संसाधन विभाग प्रमुख अनिल कुमार पाठक, वरिष्ठ प्रबंधन विनोद कुमार देवांगन, ग्राम पंचायत सरपंच गजेंद्र वर्मा, पंचगंद तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

भूमिपूजन के बाद उपस्थितजनों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामवासियों को एक सुंदर वह सुरक्षित मनोरंजन स्थल मिलेगा। विशेषकर बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह स्थल शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास का केंद्र बनेगा।

पूर्व में भी श्री फाउंडेशन ट्रस्ट ग्राम पंचायत में तालाब गहरीकरण लिमिटेड पचरी निर्माण एवं सेट निर्माण जैसे कई जनहित करी कार्य किए हैं जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में निरंतर सुधार हुआ हैं।

इस अवसर पर जनपद सदस्य भानु प्रताप वर्मा, पूर्व सरपंच विनोद वर्मा, एवं उर्मिला ध्रुव, पूर्व उपसरपंच मनहरण यदु, पंचगन प्रदीप निर्मलकर, अशोक भारद्वाज, मोनिका बाघमार, रेनू वर्मा, किरण कर्मकार, द्रौपदी यादव, ग्राम पटेल, रामकुमार भगवान, सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं ग्रामीणों में भोजराम वर्मा, ओमकार बाघमार आदि की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट