बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक रावन सीएसआर का किसान प्रशिक्षण व बीज वितरण
09-Nov-2025 11:42 PM
अल्ट्राटेक रावन सीएसआर का किसान प्रशिक्षण व बीज वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 नवंबर।
अल्ट्राटेक रावन सीएसआर एवं शासकीय कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर ग्राम चुचरूंगपुर में कृषक प्रशिक्षण एवं बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संयंत्र प्रमुख राजेश कुमार एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में 101 से अधिक किसानों ने भाग लिया, जिसमें चयनित किसानों को उन्नत श्रेणी के सरसो एवं तिवरा बीज नि:शुल्क प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में कृषि विभाग से जी एम तारम, सूचिन वर्मा, पुष्पांजली बंजारे , खेमलता वर्मा , योगेश मंढरिया ,कृषि विज्ञान केन्द्र भाटापारा कीट विज्ञान वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सागर पाण्डेय , वरिष्ठ वैज्ञानिक मृदा विज्ञान डॉ. प्रदीप कश्यप तथा सहायक पशुचिकित्सा अधिकारी डी. एस. यादव ने शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कि तथा किसानों को अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
प्रशिक्षण के दौरान किसानों को कृषि विभाग द्वारा खरीफ एवं रबी सीजन की आधुनिक खेती पद्धतियों , मिट्टी परीक्षण और मौसम आधारित फसल प्रबंधन , पशुधन विभाग द्वारा पशु प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों और किसानों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से उन्हें नई तकनीकें सीखने और कृषि उत्पादन बढ़ाने में काफी मदद मिलती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव , अधिकारी रंजय पाण्डेय एवं टीम से सुरेन्द्र यादव , द्वारिका वर्मा जानकी यादव , हेमलता ध्रुव , टोपेश्वर मानिकपुरी, रमा वर्मा , साहिल बंदे की भूमिका रही।


अन्य पोस्ट