बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 नवंबर। शिवरतन शर्मा के प्रयासों से भाटापारा सुहेला मार्ग के जमुनैया (डिग्गी) नाला पर 06 करोड़ 82 लाख 77 हजार की मिली प्रशासकीय स्वीकृति।
उक्त निर्माण कार्य के लिए जल्द ही निविदा आमंत्रित कर एवं सारी औपचारिकता पूर्ण कर कार्य प्रारम्भ के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया हैं। प्रदेश में ज़ब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी हैं तब से निरंतर शिवरतन के प्रयासों से विकास कार्यों और अधोसंरचना परियोजनाओं की स्वीकृति मिल रही हैं जिससे क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है।
इस स्वीकृति पर श्री शर्मा का कहना है कि बरसात के दिनों में जमुनैया (डिग्गी) नाला पार करना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। अक्सर पानी बढ़ जाने से आवाजाही रुक जाती थी, जिससे स्कूल महाविद्यालय आने जाने वाले बच्चों, मरीजों और कामकाजी लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब पुल बनने से यह समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी और ग्रामीणों को सुरक्षित व सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा। इससे पूर्व भी शर्मा के प्रयासों से 17 करोड़ के सेमरियाघाट पुल की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी हैं, साथ ही भाटापारा नगर एवं सिमगा में 8 करोड़ और 7 करोड़ की लागत से बनने वाले व्यवहार न्यायालय भवन की भी स्वीकृति मिली हैं जिसका कार्य प्रारम्भ हो चूका हैं।
उन्होंने कहा की व्यवहार न्यायालय का नया भवन बनने से न्याय और कानूनी प्रक्रियाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे न्यायपालिका की कार्यक्षमता बढ़ेगी। इससे दीवानी मामलों के त्वरित निपटान में मदद मिलेगी और न्यायाधीशों, वकीलों और आम नागरिकों के लिए एक सुगम और बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा।
नाले में उच्च स्तरीय पुल निर्माण एवं भाटापारा में शर्मा के मांग अनुरूप हो रहे लगातार विकास कार्यों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।


