बलौदा बाजार

राजस्व पखवाड़ा: कलस्टरों में शिविर शुरू
07-Nov-2025 3:00 PM
राजस्व पखवाड़ा: कलस्टरों में  शिविर शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 नवम्बर। जिले में 6 नवम्बर से राजस्व पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। कलस्टरों में राजस्व शिविर शुरू किया गया है। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों जैसे: फौती नामांतरण एवं बटवारा, अभिलेख त्रुटि सुधार के प्रकरणों का मौके पर ही आनलाईन अपलोड कर हल्का पटवारी द्वारा प्रतिवेदन, पंचनामा, आदि की प्रविष्टि एवं मौके पर ही नोटिस ईश्तहार जारी कर पक्षकारों को तामिल कराया जा रहा है। शिविर के दौरान बी-1, खसरा एवं किसान किताब के प्राप्त आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण, आय, जाति, निवास संबंधी समस्त आवेदनों का शिविर स्थल पर ही लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से आनलाईन प्रविष्टि एवं समय-सीमा में शत-प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिये गए हैं। राजस्व शिविर 7 नवम्बर को तहसील बलौदाबाजार के ग्राम झोंक़ा,लवन के कोयदा, पलारी के दतान प,भाटापारा के कड़ार,सिमगा के करहुल,सुहेला के जरौद बड़े,कसडोल के पिपरछेड़ी, टुण्डरा के नरधा,सोनाखान के नवागांव, 10 नवम्बर को तहसील बलौदाबाजार के ग्राम रसेड़ा ,लवन के मरदा, पलारी के देवसुन्दरा 

,भाटापारा के दतरेंगी , सिमगा के संजारीनवागांव ,सुहेला के फरहदा बड़े,टुण्डरा के गिरौद,सोनाखान के बार, 12 नवम्बर को  बलौदाबाजार तहसील के ग्राम मुडिय़ाडीह ,लवन के सरखोर , पलारी के कुसमी ,भाटापारा के सुरखी,सिमगा के रोहरा,सुहेला आमाकोनी ,कसडोल के बोरसी, टुण्डरा के अमोदी,सोनाखान के ग्राम कोसमसरा ब, 13 नवम्बर को  बलौदाबाजार तहसील के ग्राम परसाभदेर ,लवन के चिचिरदा, पलारी के अमेरा ,भाटापारा के खोखली,सिमगा के दरचूरा,सुहेला नवापारा ,कसडोल के कोसमसरा क, टुण्डरा के मटिया,सोनाखान के ग्राम डुमरपाली,14 नवम्बर को बलौदाबाजार ,लवन के धाराशिव, पलारी के वटगन ,भाटापारा के खम्हरिया,सिमगा के बनसांकरा, सुहेला के सुहेला , टुण्डरा के गिधौरी ,सोनाखान के ग्राम चान्दन,17 नवम्बर को बलौदाबाजार के ग्राम अर्जुनी ,लवन के मुण्डा, पलारी के गिधपूरी ,भाटापारा के  गुडेलिया,सिमगा के कचलोन्,सुहेला के खपराडीह , कसडोल के देवरीकला, टुण्डरा के कुम्हारी ,सोनाखान के ग्राम सोनपुर,19 नवम्बर को बलौदाबाजार के ग्राम चांपा,लवन के डोंगरा, पलारी के दतरेंगी ,भाटापारा के खैरी,सिमगा के औरठी ,सुहेला के रावन, कसडोल के छरछेद,सोनाखान के ग्राम बिलारी,20 नवम्बर को बलौदाबाजार के ग्राम रिसदा ,लवन के भालूकोना, पलारी के रोहांसी ,भाटापारा के निपानिया,सिमगा के कामता,सुहेला के नेवारी, कसडोल के झबड़ी,21नवम्बर को बलौदाबाजार के ग्राम संकरी,लवन के कोलिहा, पलारी के दतान ख ,भाटापारा के कोदवा,सिमगा के केसदा,सुहेला के बुडगहन , कसडोल के कटगी ,24 नवम्बर को बलौदाबाजार के ग्राम भाठागांव ,लवन के लाहोद, भाटापारा के ओटेबंद,सिमगा के नेवधा,सुहेला के ग्राम हिरमी में आयोजित है।


अन्य पोस्ट