बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 7 नवंबर। नगर में श्री गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश पर्व बुधवार को सिख समाज एवं सिंधी समाज ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने गुरुद्वारा में जाकर गुरु ग्रंथ साहिब की पूजा-अर्चना कर समाज के लोगों को बधाई दी एवं लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।
नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने स्थानीय नगर भवन के सामने समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में पंज प्यारों का पुष्पगुच्छ से अभिनंदन स्वागत करते हुए जुलूस में गुरु ग्रंथ साहिब पर पुष्प हार श्रीफल चढ़ा कर सबके सुख-समृद्धि व खुशहाल जीवन की कामना की गई। नगर भवन के सामने आयोजित शोभायात्रा के स्वागत कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन सहित भा.ज.पा. नेता धीरज बाजपेई, न.पा.उपाध्यक्ष जितेंद्र माहले,पार्षद हरजीत सिंह सलूजा, जितेंद्र डड़सेना, रोहित साहू, सतीश पटेल, लोकेश चेलक, शेखर गुप्ता, आदित्य गुप्ता ‘गुड्डू’ शेख सलमान, मनोज कांत पुरैना, सुभाष राव, डिगेश्वरी नामदेव,पार्षद प्रतिनिधि शशिभूषण शुक्ला, रविंद्र नामदेव, पोषण पटेल रवि फेकर, के द्वारा शोभायात्रा का स्वागत कर एवं पूजा-अर्चना की गई।


