बलौदा बाजार

प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेश का सम्मान
06-Nov-2025 4:09 PM
 प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेश का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 नवंबर। भारतीय सिंधु सोभा, बलौदाबाज़ार के तत्वावधान में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और बलौदाबाजार प्रेस क्लब के अध्यक्ष नरेश गनशानी को उनके निरंतर जनसेवा, सामाजिक दायित्वों और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान-पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा के पदाधिकारियों ने गनशानी को शॉल, श्रीफल और सम्मान प्रतीक ट्रॉफी देकर उनका अभिनंदन किया। उनके जनहित कार्यों को सराहते हुए मंच से कहा गया कि नरेश गनशानी जैसे कर्मठ, ईमानदार और संवेदनशील पत्रकार आज के युवाओं के लिए सच्ची प्रेरणा हैं। गनशानी ने सदैव समाज के कमजोर वर्गों की आवाज़ को उठाने, सच्चाई और निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। चाहे पर्यावरण संरक्षण का मुद्दा हो, जनसमस्याओं को लेकर प्रशासन तक आवाज़ पहुँचाना हो या सामाजिक एकता के लिए कार्य — उन्होंने हर क्षेत्र में अपने समर्पण और निष्ठा की मिसाल पेश की है। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य नागरिकों, पत्रकार साथियों और युवा वर्ग ने उनके कार्यों की प्रशंसा की। सभा ने कहा कि नरेश गनशानी जी जैसे प्रेरणास्रोत व्यक्ति समाज को नई दिशा देने वाले हैं।


अन्य पोस्ट