बलौदा बाजार

गौरी-गौरा विसर्जन के दौरान मारपीट, 10 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार
06-Nov-2025 3:58 PM
 गौरी-गौरा विसर्जन के दौरान मारपीट, 10 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 नवंबर। भाटापारा शहर में गौरी-गौरा विसर्जन के दौरान मारपीट की घटना में पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 10 नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, घटना 1 नवम्बर को संत कंवरराम वार्ड क्षेत्र में हुई। वार्ड के निवासी बाजे-गाजे के साथ गौरी-गौरा विसर्जन के लिए माता देवालय तालाब जा रहे थे। इस दौरान सर्कस मैदान क्षेत्र के कुछ लोग वहां पहुंच गए और नाचने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ। विवाद बढऩे पर आरोपियों द्वारा लाठी, डंडे, लोहे के रॉड, पत्थर और धारदार हथियारों से हमला कर कुछ लोगों को चोट पहुंचाई गई।

 

इस संबंध में थाना भाटापारा शहर में अपराध क्रमांक 591/2025 दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है। सभी 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों में मिथिलेश निषाद (19 वर्ष), राकेश मिश्रा (48 वर्ष), भागीरथी निषाद (22 वर्ष) सहित 10 नाबालिग शामिल हैं। अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। प्रकरण की विवेचना जारी है।


अन्य पोस्ट