बलौदा बाजार

शराब दुकान के विरोध में कांग्रेस का धरना
06-Nov-2025 3:11 PM
शराब दुकान के विरोध में कांग्रेस का धरना

विधायक इन्द्र साव  ने शराब दुकान में ताला जड़ा , रेटलिस्ट फाड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा,  6 नवंबर। नगर में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं, नशीली दवाओं एवं टेबलेट्स की खुलेआम बिक्री तथा नगर के हृदय स्थल पर नई खुली प्रीमियम शराब दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर स्थानीय कांग्रेस विधायक इन्द्र साव, कांग्रेसजन एवं नगरवासियों ने शराब दुकान के सामने एकदिवसीय  धरना प्रदर्शन कर प्रीमियम शराब दुकान में तालाबंदी किया।

धरने को संबोधित करते हुए विधायक इन्द्र साव ने कहा कि भाटापारा का शांत माहौल आज सरकार की नीतियों के कारण अशांत हो चुका है। प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि आए दिन चाकूबाजी, लूट और नशे की घटनाएं सामने आ रही हैं। शासन-प्रशासन मौन दर्शक बना हुआ है। जनता असुरक्षित महसूस कर रही है और सरकार मूक दर्शक बनी बैठी है। अब जनता की सहनशक्ति जवाब दे चुकी है। श्री साव ने आगे कहा कि जनविरोधी सरकार आम लोगों की पीड़ा नहीं समझती। नगर के बीचोंबीच प्रिमियम शराब दुकान खोलकर युवाओं को नशे की दलदल में धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। जब तक यह दुकान बंद नहीं होगी, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। यह लड़ाई सिर्फ शराब के खिलाफ नहीं, बल्कि सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ है। कार्यक्रम में उपस्थित  जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुश्री सुमित्रा धृतलहरे ने अपने आक्रोशित शब्दों में कहा कि भाटापारा की शांति और सादगी को सरकार ने नशे और अपराध के हवाले कर दिया है। प्रशासन केवल राजनैतिक दबाव में काम कर रहा है, जनता की आवाज को अनसुना किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी जनता के साथ है और जब तक यह दुकान बंद नहीं होती, तब तक हमारी लड़ाई सडक़ से सदन तक जारी रहेगी। धरना को सतीश अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, आलोक मिश्रा, रोशन हबलानी,अरुण यदु, टेकसिंह ध्रुव, धनंजय तिवारी,दिवाकर मिश्रा, नानू सोनी, चंद्रशेखर चक्रधारी,मुकेश साहू, सत्यजीत शैंडे ने भी संबोधित किया।दोपहर से चले धरना प्रदर्शन में शाम को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शराब दुकान में ताला जडक़र विरोध दर्ज कराया। शासन की ओर से किसी प्रकार का आश्वासन नहीं मिलने पर उपस्थित नगरवासियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि यदि दुकान बंद नहीं होती, तो कार्तिक पूर्णिमा एवं श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पश्चात प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक शराब दुकान के सामने धरना जारी रहेगा।

 

धरने में भारी संख्या में कांग्रेसजन एवं नगरवासी उपस्थित रहे।  इस दौरान जनसैलाब ने शराब दुकान बंद करो, भाटापारा की शांति लौटाओ जैसे नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन को और तेज किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील शर्मा , शैली भाटिया, जीतेन्द्र शर्मा, जित्तू ठाकुर, मनमोहन कर्रे,किशन निर्मलकर, मोहन निषाद, शदाब जलियावाला, हरीश लहरे,विवेक यदु , रवि ध्रुव, रवि शर्मा, दीपक वर्मा, जीतू ठाकुर, दिनेश तिवारी , धनंजय कुर्रे , राजेंद्र वर्मा, अय्यूब खान सिमगा , ठाकुर राम साहू , गोविंदा देवदास बलराम जोशी, सोनू पटाक, साजिद खान ,सुनीता यादव , हरीश  लहरे,शशांक बंजारे, गुलशन साहू, पुनीत मानिकपुरी, शशांक चौबे, आशा ध्रुव, दानी भाट, कुमारी जांगड़े, पूर्णिमा श्रीवास, निर्मला कौशले, सीमा रात्रे ,ज्योति जांगड़े, गणेश साहू, खोमेश साहू, कृष्णा केशरवानी, दीपक जांगड़े, प्रमोद पाल सहित एन एस यू आई ,यूथ कांग्रेस,सेवादल, महिला कोंग्रेस के पदाधिकारी एवं आम नागरिक सैकड़ो की तादाद मे उपस्थित थे ।


अन्य पोस्ट