बलौदा बाजार

अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार
05-Nov-2025 3:42 PM
अवैध शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 5 नवंबर। जिले की पुलिस चौकी करहीबाजार ने समाधान सेल से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध रूप से शराब परिवहन और बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 4 नवम्बर को प्राप्त सूचना के आधार पर करहीबाजार पुलिस टीम ने गुडा रोड के पास ग्राम पासीद में घेराबंदी कर एक व्यक्ति को रोका, जो मोटरसाइकिल से शराब ले जा रहा था। तलाशी में 32 पाव देशी मसाला शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 3,200 बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी10 एएल 5987) को भी जब्त किया गया है। आरोपी की पहचान संजु भास्कर ग्राम पासीद) के रूप में हुई है।

प्रकरण में आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया की जा रही है।

समाधान सेल के माध्यम से मिल रही सूचनाएं

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जिले में ‘समाधान सेल’ हेल्पलाइन (94792-20392) संचालित है, जिसके माध्यम से नागरिक आपराधिक गतिविधियों से संबंधित शिकायत या सूचना व्हाट्सऐप या कॉल के जरिए दे सकते हैं। पुलिस ने बताया कि इस तंत्र के माध्यम से हाल के दिनों में कई मामलों में त्वरित कार्रवाई की गई है।


अन्य पोस्ट