बलौदा बाजार

श्रीसीमेंट संयंत्र में रवि तिवारी की वापसी पर स्वागत
04-Nov-2025 3:58 PM
श्रीसीमेंट संयंत्र में रवि तिवारी  की वापसी पर स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 4 नवंबर। आंचल में स्थापित श्री रायपुर सीमेंट खपराडीह सीईओ पद पर रवि तिवारी की दोबारा नियुक्ति होने पर क्षेत्रीय लोगों खासकर प्रभावित गांवों में हर्ष का माहौल रहा और नई नियुक्ति के बाद उनके संयंत्र में प्रथम आगमन पर सैकड़ों ग्रामीणों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने किसी नेता की तरह बाइक रैली तथा बाजे गाजे फूल माला व नारे लगाकर जोशीला एवं भव्य स्वागत किया।

सामान्यत: क्षेत्र एवं प्रभावित गांवों के लोग संयंत्र प्रबंधन एवं वहां पर पदस्थ अधिकारियों से नाराज रहते हैं परंतु लोगों ने किसी संयंत्र के इस अधिकारी का लोकप्रिय जन नेता की तरह स्वागत किया हैं।

रवि तिवारी न केवल पंचायत प्रतिनिधियों बल्कि आम ग्रामीणों के साथ ही सामंजस्य बिठाकर चलने के कारण अपने पिछले कार्यकाल में काफी लोकप्रिय रहे। आयु पूर्ण होने के बाद वे रिटायर हो चुके थे परंतु संयंत्र मलिक ने इस पद पर उन्हें फिर से नई नियुक्ति दी हैं। स्वागत करने वाले में संतोष नायक, सुरेंद्र ठाकुर, द्वारिका वर्मा, पूर्व सरपंच नरेंद्र कश्यप, भरुवाड़ीह सरपंच गजेंद्र वर्मा, सरपंच खपराडीह, जितेंद्र वर्मा सरपंच प्रतिनिधि सेमराडीह, विनोद वर्मा पूर्व सरपंच खपराडीह, देवनाथ साहु, पूर्व सरपंच सेमराडीह, जसपाल रात्रि, पूर्व सरपंच पडक़ीडीह, चेतन वर्मा पूर्व सरपंच सेमराडीह, श्यामलाल भगवान, बाबूराम आदि शामिल हैं।


अन्य पोस्ट