बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 नवंबर। नगर बलौदाबाजार के समीप भाटापारा मार्ग में स्थित मंगलम कॉलोनी में कॉलोनी में निवासरत लोगों के बेहतर स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा ओपन जिम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन पूर्व मंडी सचिव एवम भा.ज.पा. नेता योगेश अग्रवाल, रवि साहू, का पुष्प गुच्छ भेंट कर कॉलोनी वासियों द्वारा अभिनंदन किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने ओपन जिम के शुभारंभ पर अपने उद्बोधन में कहा कि कालोनी वासियों के लोगों की जो अन्य मांग है उस पर पूरा ध्यान दिया जाएगा व इसी के साथ ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह ओपन जिम से सभी लोगों को स्वास्थ्य सम्बन्धी लाभ मिलेगा व समय-समय पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विचारों से आपसी समन्वय के लिए यह स्थान उपयुक्त है, जहां सभी एक साथ एकत्रित होते हैं, व मिलने वाले सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया गया।
आयोजित ओपन जिम शुभारंभ के अवसर पर मंगलम कॉलोनी फेस वन के अध्यक्ष मंगेश ध्रुव, रामस्वरूप वर्मा, जय साहू,जीतांशु प्रसन्न वर्मा, चित्रसेन निराला, प्रधान पाठक देवेंद्र कुमार वर्मा, शिक्षिका एहुति वर्मा, रामकृष्ण साहू, उमेश सिंह पैकरा,गुरुदत्त तिवारी, सहित मंगलम कॉलोनी के अन्य महिला एवं पुरुष वर्ग उपस्थित थे।


