बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को बचाकर रखने में यादव समाज का बड़ा योगदान-इन्द्र साव
27-Oct-2025 5:46 PM
छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को बचाकर रखने में यादव समाज का बड़ा योगदान-इन्द्र साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 27 अक्टूबर। दीपावली पर्व के त्योहार के पश्चात पारंपरिक रूप से आयोजित होने वाली गोवर्धन पूजा और राउत नाच के माध्यम से  रामसागर पारा में आयोजित मातर मड़ाई मेला में विधायक इन्द्र साव शामिल हुए और इस आयोजन के लिए उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को बचा कर रखने में बहुत बड़ा योगदान आपके समाज का है जिसको मैं नमन करता हूं। इस अवसर पर काफी संख्या में वार्ड वासी और आसपास गांव के लोग उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि मातर मड़ाई का अर्थ गाय भैंसों की खुशहाली और गौवंश संरक्षण के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है। यह कार्यक्रम केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि अपनी जड़ों परंपराओं और गौवंश के प्रति श्रद्धा प्रकट करने का पर्व है। यह मातर मड़ाई मेला यादव समाज की परंपराओं का जीवंत प्रतीक है और ऐसे आयोजन सामाजिक एकता का संदेश देते है। इस दौरान मातर मड़ाई मेले में वार्डवासियों सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

 

कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भीड़ रही और पूरे क्षेत्र में लोक संस्कृति की रंगत देखते ही बन रही थी। इसमें राउत नाचा दोहा साखी और पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुनों के बीच युवा और बुजुर्गों ने मिलकर लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी वर्गों की सहभागिता रही। इस अवसर पर मातर संयोजक पूर्व मंडी उपाध्यक्ष रमेश यदु, पूर्व विधायक नरेंद्र शर्मा, पूर्व मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा, साहित्यकार बलदेव भारती, कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा, पार्षद नरेंद्र यदु, अरुण यदु, नानू सोनी, संतोष सोनी, सत्यजीत शेंडे, प्रेम साहू सहित भरी संख्या में यादव समाज एवं नगरवासी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट