बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 27 अक्टूबर। राज्य सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार की दिशा में एक और कदम उठाया हैं। अब बलौदाबाजार जिला सहित प्रदेशभर में एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक, मिडिल, हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालयों को एकीकृत संस्था (इंटीग्रिटी स्कूल कॉम्प्लेक्स) के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस व्यवस्था का उद्देश्य है संस्थाओं का बेहतर उपयोग शिक्षक की निरंतरता और प्रशासनिक सुगमता सुनिश्चित करना। सरकार के नए आदेश के अनुसार अब एक ही परिसर में संचालित विभिन्न स्तरों के विद्यालयों के भवन, पुस्तकालय, प्रयोगशाला कंप्यूटर लैब और स्टाफ रूम जैसे संसाधनों का संयुक्त उपयोग किया जाएगा। इससे जगह और संसाधनों की बर्बादी रुकेगी तथा विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। विद्यार्थियों का उनके शैक्षणिक अनुभव और संगठित और समृद्ध होगा। वहीं जिन विद्यालयों के परिसर अलग-अलग है उनके संसाधनों के उपयोग को शिक्षा विभाग उपयोगिता के अनुरूप पुन: तय करेगा।
नई संरचना को लेकर यह प्रशासनिक दिशा निर्देश
डीईओ संजय गुहे ने बताया कि एकीकरण की प्रक्रिया इस सत्र से लागू की जा चुकी हैं। इसके तहत यूडाइस कोड स्तर पर भी बड़ा परिवर्तन किया गया हैं। जिन स्कूलों का विलय हुआ उनके पुराने कोड निष्क्रीय किए जाएंगे। अब नए एकीकृत स्कूल का कोड ही मान्य रहेगा। सभी संसाधन प्रमुखों को निर्देश दिए गए हैं कि वे नई संरचना के अनुसार शैक्षिणक और प्रशासनिक डाटा का संधारण करें।
शाला प्रबंधन समितियां का पुनर्गठन किया जाएगा
एकीकरण के बाद विद्यालय प्रबंधन व्यवस्था में भी बदलाव किया जा रहा हैं। पुराने विद्यालयों की शाला प्रबंधन समितियां (एसएमसी) और शाला प्रबंधन एवं विकास समिति (एसएमडीसी) भंग कर दी जाएगी। उनकी जगह नहीं समितियों का गठन समायोजित विद्यालयों के अनुसार किया जाएगा जिससे निर्णय लेने में प्रदर्शित और समन्यवय बढ़ेगा।
अनुदान अब छात्र संख्या के आधार पर दिया जाएगा
एकीकृत विद्यालयों को अब छात्र संख्या और विद्यालय स्तर के आधार पर शाला अनुदान खेल अनुदान गणित, विज्ञान किट, यूथ क्लब, ईको क्लब संसाधन और पुस्तकालय मद की राशि मिलेगी। इससे संसाधनों का विवरण अधिक न्यायसंगत होगा। पुराने स्कूलों की पंजीयन अभिलेख उपकरण और संसाधन नई इकाइयों को ट्रांसफर होंगे। वही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यथावत रखे जाएंगे।
जिले में इतने स्कूलों का करेंगे एकीकरण
बलौदाबाजार जिले में वर्तमान में 1526 प्राथमिक विद्यालय 523 मिडिल स्कूल और 1039 हाई एवं हाई सेकेंडरी स्कूल संचालित हैं। अब इन विद्यालयों का समायोजन कर एकीकृत संसाधनों के रूप में संचालन किया जाएगा।


