बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 अक्टूबर। दीपावली त्यौहार खत्म होने के बाद जिले में बीते 24 घंटे के दौरान ही 2 बड़ी दुर्घटनाएं हुई। विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल अक्टूबर तक जिले में लगभग दो दर्जन चाकूबाजी की घटनाएं हो चुकी है।
बीते 24 घंटे के दौरान जिले में हुई बड़ी घटनाओं में बलौदाबाजार कोतवाली थाना क्षेत्र एक ग्राम चरोटी में युवती की अर्धनग्न अवस्था में जली हुई लाश मिली हैं। जिसमें उसके चेहरे गर्दन पर चोट के निशान हैं। वही उसके हाथ बंधे हुए थे जो कहीं ना कहीं युवती की हत्या और साक्ष्य छिपाने के लिए जलाए जाने का ईशारा कर रहे हैं। दूसरी घटना पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम वटगन की है जहां एक फल व्यापार कर अपने परिवार का भरण पोषण करने युवक की उसके ही घर पर रक्तरंजित लाश मिली हैं।
युवक के सिर पर गहरी चोट के निशान हैं। बताया जा रहा है कि मृतक घर पर अकेला था और उसके परिवार के लोग पास ही के गांव लटेरा में नाच देखने गए थे। सुबह उन्हें घटना की जानकारी हुई और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पलारी पुलिस सहित आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे जांच में जुटे गए हैं। एक अन्य घटना तीन दिन पूर्व की है जहां पलारी थाना क्षेत्र के जरवे में एक व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हो गई हैं। इसके पूर्व बलौदाबाजार के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खटिया पार्टी गांव में ही दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ जिसमें एक युवक की मौत हो गई हैं। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं। प्रकरण में अभी भी विवेचना जारी हैं।


