बलौदा बाजार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भाटापारा, 25 अक्टूबर। भाटापारा विधानसभा अंतर्गत ग्राम गुर्रा, टोनाटार, मोपकी एवं नगर के सुभाष वार्ड, बलभद्र वार्ड में गौरा-गौरी विसर्जन के अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुरूप भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन सम्पन्न हुआ।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोक परंपरा, सामाजिक एकता एवं सांस्कृतिक आस्था का सजीव प्रतीक हैं। सभी स्थानों पर ईसर गौरा एवं माता गौरी का पूजन-अर्चन श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया। ग्रामवासी बच्चे, युवा और बुज़ुर्ग सभी ने मिलकर इस पारंपरिक उत्सव में सक्रिय भागीदारी निभाई। पूरे क्षेत्र में भक्ति, आनंद और सौहार्द का वातावरण व्याप्त रहा।
इसी क्रम में ग्राम मोपकी में आदिवासी ध्रुव गोंड समाज एवं युवा गोंडवाना संगठन के तत्वावधान में ईसर गौरा एवं माता गौरी विवाह एवं महाबारात का आयोजन हुआ, जिसमें पारंपरिक नृत्य, भजन और पूजा-अर्चना के माध्यम से गोंडवाना संस्कृति की अद्भुत झलक देखने को मिली। यह परंपरा आस्था, एकता और सामाजिक समरसता का सुंदर प्रतीक रही।
नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने सभी श्रद्धांलुओं को बधाई देते हुए कहा —गौरा-गौरी विसर्जन हमारे लोकजीवन की आत्मा है। यह पर्व हमारी संस्कृति, आस्था और एकता का प्रतीक है, जो हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है। ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को बढ़ाते हैं और नई पीढ़ी को हमारी परंपराओं से परिचित कराते हैं।


