बलौदा बाजार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
भाटापारा, 25 अक्टूबर। शहर के हटरी बाजार में गुरुवार रात एक व्यापारी पर हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना भाटापारा शहर पुलिस के अनुसार, प्रार्थी सुनील गुप्ता (55 वर्ष), निवासी सदर वार्ड, भाटापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 अक्टूबर की रात लगभग 9.40 बजे जब वे अपनी दुकान गुप्ता स्वीट्स बंद कर रहे थे, तभी आरोपी विवेक गुप्ता उर्फ गोपाल और उसका एक साथी वहां पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने सुनील गुप्ता के साथ गाली-गलौज की और उनके चेहरे पर वार किया, जिससे उनके चश्मे का शीशा टूट गया और नाक के पास चोट आई।
प्रार्थी ने बताया कि झड़प के दौरान आरोपी ने उनकी शर्ट की जेब फाड़ दी और उसमें रखे 5000 रु. निकालकर मौके से फरार हो गए। व्यापारी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी तब तक भाग चुके थे।
इस पर पुलिस ने धारा 309(6), 296 भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
पुलिस ने चाकूबाजी की खबरों को बताया भ्रामक
घटना के बाद कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और न्यूज़ चैनलों पर व्यापारी के साथ चाकूबाजी की खबरें प्रसारित की गई थीं। इस पर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मेडिकल जांच में चाकू से हमले की पुष्टि नहीं हुई है।
पुलिस के अनुसार, मामले की विवेचना तथ्यों के आधार पर की जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है।


