बलौदा बाजार
घर में अकेला था मृतक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर। थाना पलारी क्षेत्र के ग्राम वटगन में एक फल विक्रेता की हत्या का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव में रहने वाले अमित गिरी (45 वर्ष) का शव उनके घर में मिला है। मृतक फल बेचने का काम करता था।
पुलिस के अनुसार, घटना 24 अक्टूबर की रात 10 बजे से 25 अक्टूबर सुबह 9 बजे के बीच की है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना के समय मृतक घर में अकेला था, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे ग्राम लटेरा में नाचा कार्यक्रम देखने गए हुए थे।
थाना पलारी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच प्रारंभ की है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। मामले की विवेचना हत्या के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है।
एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
ग्रामीणों की चिंता
गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं की संख्या बढ़ी है, जिससे लोगों में चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और शांति समिति की नियमित बैठकें आयोजित करने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि त्योहारों के समय पुलिस की गश्त कम दिखाई देती है। यदि नियमित पेट्रोलिंग होती, तो अवांछित तत्वों पर नियंत्रण रहता। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों कुछ गांवों में चोरी और झगड़े जैसी घटनाएँ हुई हैं, जिनकी जांच अभी जारी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या के मामले को गंभीरता से लिया गया है और जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस गश्त और निगरानी बढ़ाई जाएगी। साथ ही, ग्रामीणों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


