बलौदा बाजार

कार्यशाला में दी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी
25-Oct-2025 4:51 PM
 कार्यशाला में दी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत नगर पालिका भाटापारा में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप छाबडिय़ा, विभिन्न वार्डों के पार्षद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विद्युत विभाग से कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, वेंडर्स अन्य जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

कार्यशाला में योजना के सम्बन्ध में विद्युत विभाग अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। हितग्राहियों एवं पार्षदों के योजना से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिए गए। सभी वार्ड पार्षदों को योजना का लाभ बताते हुए उनके क्षेत्र के लोगों में जागरूकता लाने में सहयोग करने एवं प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया गया।

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल इंस्टॉल कराने पर 3 किलोवाट एवं उससे अधिक के पैनल पर केन्द्र सरकार द्वारा 78 हजार एवं राज्य सरकार द्वारा 30 हजार कुल एक लाख आठ हजार रुपये तक सब्सिडी दी जा रही है।इसके साथ ही बैंक से आसानी से 6 प्रतिशत वार्षिक व्याज पर ऋण की भी सुविधा हैं। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बिजली ऑफिस से संपर्क कर सकते हैं।

 


अन्य पोस्ट