बलौदा बाजार

आवास मेला: कई योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर
25-Oct-2025 4:48 PM
आवास मेला: कई योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर। नगर भवन बलौदाबाजार में नगर पालिका परिषद द्वारा ‘आवास मेला 2025’ शिविर का आयोजन किया गया। यह मेला शासन के निर्देशानुसार आयोजित किया गया, जिसमें नागरिकों को विभिन्न राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया गया।

शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना सहित अन्य योजनाओं से संबंधित पंजीयन और जानकारी प्रदान की गई।

मेले में हितग्राहियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही — प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)-30 हितग्राही,  पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना-231 हितग्राही,  राशन कार्ड-01, जन्म-मृत्यु पंजीयन-05,  पीएम स्वनिधि योजना-18,  हेल्थ कैंप में पंजीयन-55, कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी सहित नगर के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अशोक जैन, जितेन्द्र महाले, अंजनी गोविंद पात्रे, अमितेष नेताम, रेखा पटेल, श्रद्धा मनीष वर्मा, रोहित साहू, हरजीत सिंह सलूजा, लोकेश कुमार, सतीश पटेल, जितेन्द्र कुमार डड़सेना, मनोज कांत पुरेना, सुरेश कुमार घृतलहरे, गौतम सिंह चौहान, चन्द्रशेखर गुप्ता, आदित्य गुप्ता (गुड्डू) समेत अनेक जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मौजूद रहे।

शिविर के सफल संचालन में उप अभियंता रितेश स्थापक, सीएलटीसी विशेषज्ञ मुकेश लहरे, पीआईयू अधिकारी नमिता ठाकुर, मिशन मैनेजर संदीप कुर्रे, सामुदायिक संगठक प्रीति ठाकुर, दीपिका बंजारे, गेंदकुमार विश्वकर्मा, रजनीश मिश्रा, संजय साहू, अजित निर्मलकर एवं धनेश पटेल का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने योजनाओं के प्रति उत्साह दिखाते हुए लाभ प्राप्त किया और शासन की पहल की सराहना की।


अन्य पोस्ट