बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 अक्टूबर। जिला मुख्यालय के नगर भवन बलौदाबाजार में शासन के विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जिला प्रशासन की ओर से प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें विद्युत विभाग प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, श्रम विभाग एवं अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रदर्शनी का भव्य आयोजन योजनाओं के प्रचाार-प्रसार हेतु किया गया था। उक्त कार्यक्रम के निरीक्षण हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल उपस्थित हुर्इं और विभिन्न योजनाओं की आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में कहा कि यह योजना मान. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है और यह योजना निश्चित रूप से आमजनों के लिए वरदान साबित होगी। इस योजना के लिए केन्द्र और राज्य दोनों की सहायता प्राप्त हो रही है और साथ ही विभिन्न बैंकों से फाइनेंस सुविधा भी प्राप्त हो रही है। हमें आवश्यकता है कि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और इस योजना के लाभ को प्रत्येक ग्राम के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल ने सभी को अपील करते हुए कहा - आप सभी अपने घर के छतों में सोलर पैनल लगवाये और पायें अपने बिजली बिल से बचत, साथ ही सोलर पैनल लगवाने के विभिन्न फायदों के बारे में लोगों को अवगत करायें। शिविर में बलौदाबाजार पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, मंडल महामंत्री संजय श्रीवाश,सभी विभाग के प्रमुुख अधिकारी, विभिन्न बैंकों के मैनेजर, पार्षद अमितेश नेताम एवं योजना से जुडे वेंडर व आमजन भी उपस्थित रहे।


