बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 29 अगस्त। आबकारी टीम ने 150 बल्क लीटर महुआ शराब व 14.400 ब.ली.नॉन ड्यूटी पेड देशी मदिरा मसाला जब्त किया और 2600 कि.ग्रा.महुआ लाहन को नष्ट किया।
जिला आबकारी अधिकारी एल.के.गायकवाड़ के मार्गदर्शन में ग्राम-खैरी में भारी मात्रा में अवैध मदिरा की सूचना पर जिला आबकारी विभाग की दल एवं संभागीय उडऩदस्ता रायपुर के साथ संयुक्त रूप से खैरी नाला के किनारे झाडिय़ों के बीच दबिश दी गई। मौके पर 4 चढ़ी हुई भठ्ठी एवं 100 ली. महुआ मदिरा तथा एक अन्य जगह पर 50 ली. महुआ मदिरा कुल 150.00 ली. की जब्ती की गई। साथ ही 65 बोरियों में मदिरा निर्माण के लिये तैयार लाहन कुल 2600 कि.ग्रा. का नष्टीकरण किया गया।
इसी तरह 26 अगस्त शुष्क दिवस को संयुक्त दल द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण अंतर्गत ग्राम कड़ार में 80 पाव कुल 14.400 ब.ली. नॉन ड्यूटी पेड देशी मदिरा मसाला आरोपी डूमन कुमार के कब्जे से बरामद किया गया एवं इसके साथ ही अवैध विक्रय के 3 प्रकरण एवं अवैध रूप से मदिरापान की सुविधा उपलब्ध कराये पाये जाने पर 4 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रकरण कायम किया गया।


