बलौदा बाजार

स्कूल में न्यौता भोज संग जन्माष्टमी उत्सव
26-Aug-2024 3:03 PM
स्कूल में न्यौता भोज संग जन्माष्टमी उत्सव

भाटापारा, 26 अगस्त। सुरक्षित शनिवार दिवस पर इस सप्ताह जंगली जानवरों से बचाव के तरीकों पर बच्चों के साथ चर्चा किया गया। इसके साथ ही कृष्णजन्माष्टमी उत्सव बाल्य हर्षोल्लास सहित मनाया गया। कृष्ण, राधा, गोपी, सखा एव सुदामा की वेशभूषा धारण कर नन्हें बालवृंद विद्यालय आए। सभी बच्चे कृष्ण भजनावली में खूब थिरके। इसके साथ ही आज बस्ता विहीन दिवस पर मटका फोड़ का भी आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपने पसंदीदा कार्यक्रमों में सहभागिता निभाए। कार्यक्रम उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से सभी विद्यार्थियों को न्यौता भोज कराया गया। न्यौता भोज में हलुआ, पूड़ी, सब्जी परोसा गया।


अन्य पोस्ट