बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 अगस्त। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक चिकित्सा छात्रा के साथ रेप और हत्या के विरोध में, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ एवं बिलासपुर के सभी चिकित्सक शनिवार 24 अगस्त से 24 घंटे की हड़ताल पर रहे। इस दौरान सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को छोडक़र बाकी सभी चिकित्सा सेवाएं बंद रही। पीएचसी बरपाली एवं समस्त टुण्ड्रा सेक्टर के स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भी विरोध प्रदर्शन किया।
बिलासपुर प्रेस क्लब में आईएमए छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विनोद तिवारी, बिलासपुर अध्यक्ष डॉ. अखिलेश देवरस, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी सहित कई वरिष्ठ डॉक्टरों ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना ने पूरे चिकित्सा जगत को हिला कर रख दिया है। डॉक्टरों ने कहा, हम समाज की सेवा करने के लिए सुरक्षित कार्यस्थलों के हकदार हैं, और इसके लिए हम सरकार से सुरक्षा की मांग करते हैं।
आईएमए ने घोषणा की है कि शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक यह हड़ताल चलेगी। इस तरह से शनिवार सुबह से हड़ताल शुरू हुई। इसमें आपातकालीन सेवाओं को छोडक़र बाकी सभी सेवाएं बंद कर दी गई। विरोध प्रदर्शन में पीएचसी बरपाली एवं समस्त टुण्ड्रा सेक्टर के स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


