बलौदा बाजार

चिकित्सा छात्रा से रेप-हत्या : पीएचसी बरपाली एवं टुण्ड्रा सेक्टर के स्वा. अधिकारी व कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन
24-Aug-2024 9:34 PM
चिकित्सा छात्रा से रेप-हत्या : पीएचसी बरपाली एवं टुण्ड्रा सेक्टर के स्वा. अधिकारी व कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 अगस्त। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक चिकित्सा छात्रा के साथ रेप और हत्या के विरोध में, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ एवं बिलासपुर के सभी चिकित्सक शनिवार, 24 अगस्त से 24 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में आपातकालीन सेवाओं को छोडक़र बाकी सभी चिकित्सा सेवाएं बंद रहेंगी। पीएचसी बरपाली एवं समस्त टुण्ड्रा सेक्टर के स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया।

बिलासपुर प्रेस क्लब में आईएमए छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विनोद तिवारी, बिलासपुर अध्यक्ष डॉ. अखिलेश देवरस, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. संदीप तिवारी सहित कई वरिष्ठ डॉक्टरों ने पत्रकारों से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि कोलकाता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई जघन्य घटना ने पूरे चिकित्सा जगत को हिला कर रख दिया है। डॉक्टरों ने कहा, हम समाज की सेवा करने के लिए सुरक्षित कार्यस्थलों के हकदार हैं, और इसके लिए हम सरकार से सुरक्षा की मांग करते हैं।

आईएमए ने घोषणा की है कि शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार सुबह 6 बजे तक यह हड़ताल चलेगी। इस तरह से आज सुबह हड़ताल शुरू हो चुकी है। इसमें आपातकालीन सेवाओं को छोडक़र बाकी सभी सेवाएं बंद कर दी गई है। देशव्यापी हड़ताल कोलकाता में 8 और 9 अगस्त की रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर से हुई बर्बरता और हैवानियत के बाद इंसाफ और न्याय की गूंज देश के हर कोने में और तेज होती जा रही है। शहर-शहर, सडक़-सडक़ डॉक्टर अपने साथी के साथ रेप और हत्या के बाद इंसाफ मांग रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर के बलात्कार और हत्या तथा उसके बाद हुई तोडफ़ोड़ के विरोध में आज देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है।

आईएमए ने सुबह 6 बजे से 24 घंटे के लिए सभी अस्पतालों में गैर-आपातकालीन सेवाएं बंद रखने की घोषणा की है। मेडिकल बॉडी ने एक बयान में कहा कि आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और कैजुअल्टी वॉर्ड चालू रहेंगे। इससे पहले दिन में स्नह्रक्रष्ठ्र (फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन) ने भी हड़ताल का ऐलान किया था। आउट-पेशेंट डिपार्टमेंट (ओपीडी) काम नहीं करेंगे और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी।

विरोध प्रदर्शन में पीएचसी बरपाली एवं समस्त टुण्ड्रा सेक्टर के स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट