बलौदा बाजार

मारपीट, 7 आरोपी गिरफ्तार
24-Aug-2024 5:02 PM
मारपीट, 7 आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा, 24 अगस्त। घर अंदर घुसकर, गाली गलौज करते हुए, लाठी डंडा आदि से मारपीट करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। प्रार्थिया द्वारा पुलिस सहायता केंद्र निपनिया में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 22 अगस्त को शाम लगभग 05.30 बजे आरोपी घनश्याम, मनीराम अपने साथियों के साथ मिलकर एक राय होकर, जबरदस्ती घर के अंदर घुस आया एवं गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर लाठी, डंडा आदि से मारकर मुझे एवं मेरे पति को चोट पहुंचाया है, जिससे हम दोनों के सिर, कमर, पैर आदि में चोट आया है। 

रिपोर्ट पर पुलिस सहायता केंद्र निपनिया थाना भाटापारा ग्रामीण में धारा 296,115(2), 351(2), 333, 324(2), 191(2), 191(3),190 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस सहायता केंद्र निपनिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर, प्रकरण में शामिल सभी 7 आरोपियों को हिरासत लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर दुकान नहीं खोलने की बात पर, पूर्व में हुए वाद विवाद की बात को लेकर, आरोपियों द्वारा घर घुसकर प्रार्थी एवं उसके पति के साथ मारपीट करना स्वीकार किया गया।

 


अन्य पोस्ट