बलौदा बाजार
6 साल से अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रहा युवक
23-Aug-2024 2:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 23 अगस्त। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले युवक ने भृत्य पद पर अनुकंपा नियुक्ति की मांग सामान्य प्रशासन विभाग के मूल निर्देश पत्र के आधार पर की है। युवक ने बताया कि वह गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता है और उसके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है। युवक ने 11 जून को संशोधित अभ्यावेदन के साथ 168 पेज का दस्तावेज प्रस्तुत किया था, जिसमें उसने अपनी पात्रता का उल्लेख किया है। उसने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उसे भृत्य पद के लिए अनुकंपा नियुक्ति आदेश तत्काल प्रदान किया जाए। युवक का कहना है कि वह अनुकंपा नियुक्ति के लिए पूरी तरह से पात्र है और उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उसने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि उसकी मांग पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


