बलौदा बाजार

कांग्रेस विधायक पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप, एसपी से शिकायत
16-Aug-2024 6:56 PM
कांग्रेस विधायक पर पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप, एसपी से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 अगस्त। कांग्रेस के विधायक द्वारा एक पत्रकार को धमकाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पत्रकार ने थाना के साथ ही पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की है।

आरोप है कि यह धमकी बलौदाबाजार में एनडीटीवी के पत्रकार दीपेंद्र शुक्ला को खबर लिखने के मामले में भाटापारा के कांग्रेस विधायक इंद्र साव द्वारा फोन कर दी गई है। पत्रकार दीपेंद्र शुक्ला ने कोतवाली सहित पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

 बताया जा रहा है कि दीपेंद्र शुक्ला को विधायक ने 14 अगस्त को सुबह 8.09 बजे फोन किया, जिसमें पत्रकार द्वारा लिखी गई खबर पर विधायक द्वारा धमकाया गया है।  दीपेंद्र शुक्ला ने एनडीटीवी में भाटापारा शहर थाना में विधायक इंद्र साव द्वारा किए गए प्रदर्शन पर एक खबर प्रकाशित किए थे। एक निजी जमीन के मामले को लेकर  भाटापारा विधायक धरने पर बैठे तो ऐसे में पत्रकारों सहित दीपेंद्र शुक्ला ने भी विधायक का ध्यान भाटापारा नगर की समस्या पर आकर्षित कराते हुए समाचार का प्रकाशन किया गया था।

 इसी बात से नाराज होकर कांग्रेस विधायक ने पत्रकार को धमकी भरा फोन किया गया।  इतना ही नहीं धमकी के बाद से बलौदाबाजार में निवासरत पत्रकार की पहचान करने के लिए पत्रकार के व्हाट्सएप की डीपी फोटो को निकालकर कुछ लोग सुबह 10 बजे पत्रकार के घर का पता तलाश करते हुए बलौदाबाजार में अन्य पत्रकारों से मिले।

इसकी जानकारी होने पर जहां पत्रकार दीपेंद्र शुक्ला ने एहतियात के तौर पर घटना की जानकारी दोपहर में पुलिस को दी। साथ ही बलौदाबाजार के अन्य पत्रकारों को भी घटना की जानकारी दी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संघ बलौदाबाजार ने कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की, इस दौरान  कार्रवाई करने की मांग करते हुए दीपेंद्र शुक्ला ने आवेदन दिया।

पुलिस अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि जिस तरह से धमकी दिए जाने की बात निकलकर सामने आई है उससे कहीं न कहीं प्रशासन अलर्ट है, क्योंकि हाल ही में बलौदा बाजार में हुई आगजनी हिंसा मामले के तुल पकडऩे से प्रशासन अलर्ट मोड पर है।इधर, घटना की जानकारी होने पर राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने पत्रकारों को चौथा स्तंभ बताते हुए उनके कामकाज को लेकर इस तरह से धमकी किए जाने के कृत्य की निंदा की है।


अन्य पोस्ट