बलौदा बाजार

विहिप ने आक्रोश रैली निकाली राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
16-Aug-2024 6:54 PM
विहिप ने आक्रोश रैली निकाली राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 16 अगस्त। जिला मुख्यालय में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल जिला बलौदाबाजार भाटापारा के नेतृत्व में सर्व हिन्दू समाज द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में आक्रोश रैली निकाली गई एवं हिन्दू विरोधियों का पुतला दहन किया गया। राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसे नायब तहसीलदार अक्षय तिवारी ने ग्रहण किया।

ज्ञापन में विहिप के कार्यकर्ताओं एवं हिन्दू समाज ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हिंदुओं पर सम्पूर्ण विश्व में कहीं भी हो रहे अत्याचार भेदभाव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि हिन्दूविरोधी गतिविधियां समाप्त नहीं हुई तो सहिष्णु हिंदुओं को अपनी सुरक्षा के लिए शस्त्र उठाने के लिए विवश होना पड़ेगा।  उक्त कार्यक्रम विहिप जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी मिकी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।

रैली में नगरपालिका अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल प्रान्त पदाधिकारी सुशील भूषनिया हेमन्त वर्मा जिला मंत्री राजेश केशरवानी संयोजक रवि वर्मा कोषाध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी समरसता प्रमुख विनय गुप्ता सेवा प्रमुख लक्षमेंद्र अग्रवाल. पंकज शुक्ला, खिलावन पटेल, अमित केशरवानी आदि शामिल हुए।


अन्य पोस्ट