बलौदा बाजार

सडक़ किनारे मृत मिली 23 गाय, जांच में जुटी पुलिस
13-Aug-2024 6:52 PM
सडक़ किनारे मृत मिली 23  गाय, जांच में जुटी पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 अगस्त। जिले के तहसील पलारी अंतर्गत गातापार से कोसमंदी अछोली मार्ग पर सडक़ किनारे मृत अवस्था में 23 गायों के मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना मिलते ही प्रशाशन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिसमें तहसीलदार, जनपद सीईओ, पशु चिकित्सक के साथ ही पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।

इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत कैसे हुई, यह तो अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन कहीं ना कहीं इन गायों को बाहर से लाकर गांव के आउटर में सडक़ के किनारे फेंका गया था। गोवंशियों की मौत की सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो गोवंश में से कुछ गाए जीवित थी, जिनका तत्काल मौके पर ही पशु चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही गायों की मौत हो गई। इन सभी गायों को पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया है उसके बाद इन्हें वहीं गड्ढा खोदकर दफनाने की प्रक्रिया चल रही है। मौके पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि हमने आसपास के घरों की गायों की गिनती करवा रहे हैं, साथ ही साथ आसपास के गांव में भी मवेशियों के गायब होने के संबंध में छानबीन की जा रही है।

जिस तरह गायों को गांव के बाहर आउटर में सडक़ के किनारे फेंका गया, उससे तो यह ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें बीती सोमवार रात कहीं बाहर से चार पहिया वाहनों में लाकर फेंका गया होगा। वहीं जनपद सीईओ ने गाय तस्करी की संभावना से भी इंकार नहीं किया है। अब असली वजह इन गायों के पोस्टमार्टम के बाद ही या पशु मालिकों के आने के बाद ही पता चल पाएगा कि इतनी बड़ी संख्या में गायों  की मौत कैसे हुई।फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट