बलौदा बाजार

बोल बम सेवा समिति ने निकाली भोलेनाथ की शाही सवारी
13-Aug-2024 5:10 PM
बोल बम सेवा समिति ने निकाली भोलेनाथ की शाही सवारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 अगस्त।
सावन के चौथे सोमवार को बोल बम सेवा समिति ने भगवान शिव की शाही सवारी निकाल नगर भ्रमण किया और बोल बम के नारे लगाये, वहीं छोटे बच्चों से लेकर बड़े सभी शिव की भक्ति में डूबे नजर आये।

भोलेनाथ की शाही सवारी सोनपुरी स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ के मंदिर से निकली, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे शिव बने हुए आकर्षण का केंद्र बने रहे, वहीं जगह-जगह भोलेनाथ का स्वागत किया गया। भोलेनाथ के भक्त नगर भ्रमण कर बलौदाबाजार से 25 किमी दूर ग्राम रामपुर गये, जहाँ भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल, राजु सलुजा, दीपक तिवारी, शेखर गुप्ता, उमेश यादव, मोहन गुप्ता, गौरीशंकर मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में शिवभक्त शामिल थे।
बोलबम सेवा समिति के शेखर गुप्ता ने बताया कि 11 वर्षों से लगातार भोलेनाथ की सेवा कर रहे हैं और इस वर्ष हम सबने मिलकर भोलेनाथ की सवारी निकाली है, साथ ही नगर भ्रमण करते हुए रामपुर स्थित भगवान शिव का जलाभिषेक किया।


अन्य पोस्ट