बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 अगस्त। आम जनता की सुविधाओं के लिए शहर का एकमात्र लिंक रोड पर स्थित ओवर ब्रिज लाइट के अभाव में किसी अनहोनी को निमंत्रण देती प्रतीत हो रही है।जिम्मेदार विभाग द्वारा देखभाल एवं समय समय पर मैन्टेनेन्स की व्यवस्था नही होने के कारण आम नागरिकों कोभारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि लिंक रोड स्थित ओव्हर ब्रीज शहर में जिसे यातायात की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थल माना जाता है लेकिन मैन्टेनेन्स के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता आम नागरिकों के लिए मुसीबतों का कारण बनता जा रहा है। नांदघाट तरेंगा होते हुए बलौदाबाजार की ओर जाने वाली लिंक रोड मे बने ओव्हरब्रिज की पहचान अत्यंत व्यस्त एवं महत्वपूर्ण यातायात माध्यम के रुप मे है। दिन -रात 24 घंटे यातायात का भरपूर दबाव इस ब्रीज पर नजर आता है,जिला मुख्यालय बलौदाबाजार की ओर जाने वाली सडक़ पर बने इस ओव्हर ब्रिज में आलम यह है कि आये दिन यहां अंधेरे की विडम्बना हावी रहती है।
ब्रिज को प्रकाशमय एवं सौन्दर्य युक्त बनाने के लिए ब्रिज के दोनों ओर कतारों में लाइटों की व्यवस्था की गयी है,जिससे ब्रिज प्रकाशमान के साथ ही सौन्दर्य युक्त भी नजर आये,लेकिन इस ब्रिज में लाइटों के बंद होने एवं बिगडऩे का सिलसिला निरंतर जारी रहता है,जिसके चलते आये दिन ब्रीज पर अंधेरे की समस्या नजर आता है,जो कि यातायात एवं सुरक्षा की दृष्टि से जोखिममय एवं असुरक्षित जान पडऩे के साथ ही इस दिशा में व्यवस्था की लापरवाही एवं उदासीनता को भी प्रकट करती है। अंधेरा अपने साथ मे बहुत सारी मुसीबतें लेकर आती है।


