बलौदा बाजार
कलेक्टर को ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 9 अगस्त। जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी ने जिला आबकारी व प्लेसमेंट के साठ गाठ में बिना प्लेसमेंट कैम्प के जिले भर में शराब दुकान संचालन में फर्जी नियुक्ति, ओवर रेट, बड़ी मात्रा में अवैध शराब व अन्य मुद्दों को लेकर कार्रवाई करने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही कार्रवाई न होने की दशा में सप्ताह भर के भीतर आंदोलन करने की बात ज्ञापन के माध्यम से कही।
राजा तिवारी ने कहा कि भाटापारा बलौदा बाजार जिले में नियम विरुद्ध लगातार बिना प्लेसमेंट कैम्प व ईश्तहार के शराब दुकान संचालन हेतु फर्जी तरीके से नियुक्तियां की है, वहीं कई कर्मचारी ऐसे है, जो 12वीं पास नहीं है, और इन्हें सुपरवाइजर के स्थान पर नियुक्त किया गया है, और कई ऐसे है जो या तो आदतन अपराधी है या ब्लैक लिस्टेट हंै, उनके भरोसे दुकान संचालित करवाया जा रहा है। साथ ही कुछ लोग ऐसे भोले भाले युवा हैं, जिनके नाम सेल्समेन व सुपरवाइजर के नाम से दर्ज है। पर उनसे पुठ्ठा सीसी उठवाई जाती है, और दो-चार पैसे नाम मात्र के दिए जाते है, और उनके सेल्समैन के पद अनुसार वेतन उठाई जा रही है और स्वयं प्लेसमेंट के द्वारा उसे आहरण किया जा रहा है।
जिला कांग्रेस सचिव राजा तिवारी ने आरोप लगाया कि जिले के बड़े आबादी वाले क्षेत्र भाटापारा, सिमगा, अर्जुनी, रवान, हिरमी आदि स्थानों में आबकारी व प्लेसमेंट के सांठ-गांठ में अवैध शराब सप्लाई करने वालों को बड़ी मात्रा में शराब पेटी मुहैय्या कराई जाती है, पर नाम मात्र के पांच दस पौवा वाले गरीब तबके के लोगों को पकड़ कर उनसे रकम वसूली जाती है, और न देने पर कार्रवाई कर दी जाती है।
राजा तिवारी ने कहा कि नियम विरुद्ध नियुक्त हुए लोगों को हटा कर उनके समस्त दस्तावेजों को जांच कर इस नियुक्ति में शामिल प्लेसमेंट व आबकारी अधिकारियों पर उचित कार्रवाई की जाये, साथ ही ईश्तहार नामा जारी कर प्लेसमेंट कैम्प लगा कर नई नियुक्ति नियमों के अनुसार कराई जाये अन्यथा ब्लॉक स्तरीय व विधानसभा स्तरीय व जिला स्तरीय आंदोलन कर अभियान चलाया जायेगा व अवैध शराब जुवा सट्टा व चोरी डकैती व आम जन पर फर्जी कार्रवाई के विरुद्ध मोर्चा खोला जाएगा जिसके जिम्मेदार स्वयं शासन प्रसासन होगी।



