बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाज़ार, 9 अगस्त। नवीन शिक्षा नीति 2020 के तहत राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय सिमगा में दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर पंचायत अध्यक्ष भागवत सोनकर ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलन कर की। कार्यक्रम में पार्षद अब्दुल खां, पार्षद कान्हा यदु, पार्षद श्वेता अवस्थी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीरू लाल बरगाह ने विद्यार्थियों को नए सत्र में प्रवेश करने के लिए शुभकामनाएं दी तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य प्रावधानों से सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष भागवत सोनकर ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ी भाषा के गौरव को सदैव स्मरण रखने के लिए प्रोत्साहित किया तथा वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला।
श्वेता अवस्थी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों का तिलकोत्सव से स्वागत किया गया, तत्पश्चात उन्हें महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं इस नीति 2020 विषय उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।


