बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 3 अगस्त। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत दुकानदारों द्वारा दुकान किराए की राशि विगत कई वर्षों से जमा नहीं करने पर नगर पालिका द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए गोल बाजार की दो दुकानों को सील कर तालाबंदी कर दी गई है।
नगर पालिका के अन्य शेष दुकानदारों को पूर्व में तीन नोटिस देने व लोक अदालत में प्रकरण पर कार्रवाई हेतु अवगत कराए जाने के बाद भी किराया की राशि जमा नहीं करने पर नगर पालिका द्वारा तालाबंदी करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरौद भोई व राजस्व विभाग की उपस्थिति में वसूली की गई।
गोल बाजार नेहरू चौक स्थित अब्दुल रसूल रउल के दुकान क्रमांक 67 पर 35000 बकाया एवं मोहम्मद हुसैन के दुकान क्रमांक 68 पर 49728 रुपए बकाया होने पर तालाबंदी की।
दुकानदारों से बकाया रकम की वसूली
नगर पालिका की टीम द्वारा शहर के कपूर चंद दुकान से बकाया राशि 10400 रुपए, लोकूमाल होटल से 64749 रुपए, राजू बूट हाउस से 46801 रुपए, प्रकाश चंद हरिमानी से 48468 रुपए, रमेश कुमार पिता परमानंद से 14916 रुपए, मुस्ताक खान मसाला दुकान से 12342 रुपए, कमल साहू से 7617 रुपए, योगेश फेकर से 9832 रुपए सहित 278728 रुपए वसूल की गई।


