बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 अगस्त। शुक्रवार को सिमगा विकासखंड के ग्राम दर चुरा के पास देवराडीह जलाशय में अत्यधिक दबाव से जलाशय का एक छोर फूट गया था। सैकड़ों एकड़ की फसल बर्बाद होने के साथ-साथ गणेशपुर धारचूरा खंडवा सहित बैकोनी गांव की सडक़ों का हिस्सा कई जगह-जगह से बह गई। इससे कई गांव का संपर्क टूट गया था, मगर यह सडक़े आज तक दुरुस्त नहीं हो पाई है। जिससे 6 दिनों बाद भी आवागमन बाधित है।
प्रभावित गांव का संपर्क शहर से टूटने में परेशानी हो रही है। तहसीलदार नीलमणि दुबे ने बताया कि लोक निर्माण विभाग भाटापारा डिवीजन के अधिकारी द्वारा सडक़ दुरुस्त कराई जा रही है। अभी तक आवागमन अवरुद्ध है। इसकी जानकारी नहीं है। शुक्रवार को अत्यधिक जल भराव के कारण बांध टूटने से आसपास के 6 गांव का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा शहरों से संपर्क पूरी तरह टूट गया। राहत कार्य में भी दिक्कत आई।
सिमगा एसडीएम अंशुल वर्मा ने बताया कि सडक़ों से जुड़े रास्तों में बने नालों के क्षति होने की जानकारी है। जिससे दो-तीन दिन में सुधार लिया जाएगा सबसे अधिक दरचुरा और हथबंद मार्ग पर आवागमन प्रभावित हुआ है। इसे भी जल्द सुधार लिया जाएगा। पानी उतरने के बाद फसल के अनुसार का आकलन किया जाएगा, क्योंकि अभी डूबा दोबारा बोनी का समय है। इसलिए संभवत किसान फसल क्षति का प्रकरण बनवाने में रुचि नहीं ले प्रशासन के अधिकारी अगले दो-तीन दिनों तक प्रभावित गांवों में शिविर लगाकर उनके प्रकरण बनाएंगे घरेलू सामानों के नुकसान का प्रकरण बनाकर मुआवजा दिलाया जाएगा।


