बलौदा बाजार

शासकीय महाविद्यालय में मना कारगिल विजय दिवस
31-Jul-2024 3:21 PM
शासकीय महाविद्यालय में मना कारगिल विजय दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 31 जुलाई। भाटापारा में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कारगिल विजय दिवस का आयोजन प्राचार्य डॉ. पूूर्णिमा साहू के मार्गदर्शन में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में संस्था प्रमुख प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापकों ने कारगिल युध्द में शहीद जवानों को श्रध्दांजली दिया एवं प्राचार्य ने अपने वक्तत्व में जवानों के साहस एवं पराक्रम को स्मरण किया एवं कारगिल युध्द के ऑपरेशन विजय को 25 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही इस दिवस को भारतवासियों के लिए महत्वपूर्ण बताया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार यादव ने कारगिल युध्द में जवानों के अदम्य साहस एवं वीरता पर प्रकाश डाला। इंद्राणी मरकाम ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के धन्यवाद ज्ञापित किया।

उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ.अनिता सरीन, डॉ. शशिकिरण कुजूर, जितेन्द्र यादव, अशोक वर्मा, डॉ.विकास गुलहरे, डॉ.प्रीति सोनी, गुप्तेश्वर साहू, मनीष कु. सरवैया, डॉ. नवनीत द्विवेदी, रोहन अग्रवाल डॉ. स्नेहा दुबे, राजन तिवारी, डॉ.सुमित पंत, डॉ. रूचि अग्रवाल, डॉ. सुषमा कुमारी, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. सुशीला साहू, राजू बरेठ, पूजा गुप्ता, खिलौना कन्नौजे व स्वयं सेवक लीलेश्वर साहू, भारती साहू, करण साहू, अमितेष एवं तुषार आदि उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट