बलौदा बाजार

महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
31-Jul-2024 3:12 PM
महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 31 जुलाई। प्राचार्य डॉ. पूूर्णिमा साहू के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ईको क्लब के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त आयोजन रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी इंद्राणी मरकाम (छात्रा विंग) एवं दीपक कुमार यादव (छात्र विंग) तथा ईको क्लब के संयोजक रेखा कश्यप एवं डॉ.दीपिका त्रिपाठी के नेतृत्व में हुआ जिसमें पूरा महाविद्यालय परिवार ने सक्रिय भागिता निभाई एवं परिसर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया।  स्वयं सेवकों एवं विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण हेतु नारा लगाकर सभी को जागरूक किया। महाविद्यालय प्रागंण में छायादार एवं फलदार पौधे रोपे गए तथा इसकी सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु प्रण लिया गया।

में महाविद्यालय के डॉ.अनिता सरीन, डॉ. शशिकिरण कुजूर, जितेन्द्र यादव, अशोक वर्मा, डॉ.विकास गुलहरे, डॉ.प्रीति सोनी, गुप्तेश्वर साहू, मनीष कु. सरवैया, डॉ. नवनीत द्विवेदी, रोहन अग्रवाल डॉ. स्नेहा दुबे, राजन तिवारी, डॉ.सुमित पंत, डॉ. रूचि अग्रवाल, डॉ. सुषमा कुमारी, डॉ. मनीष कुमार, डॉ. सुशीला साहू, राजू बरेठ, डॉ. पूर्णिमा मिश्रा, पूजा गुप्ता, खिलौना कन्नौजे व स्वयं सेवक भारती साहू, करण साहू, अमितेष एवं तुषार आदि उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट