बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 जुलाई। सोमवारको नवयुक्त नगरीय निकाय कर्मचारी संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर की ओर से नायब तहसीलदार अक्षय तिवारी ने ज्ञापन लिया।
संघ के जिलाध्यक्ष प्रसुन्न शर्मा ने बताया कि हमारी दो सूत्रीय मांग है जो शासन तत्काल पूरा कर सकती है, जिसमें प्रथम है नियमित भुगतान अभी हमें तीन से चार माह तक वेतन नहीं मिलता है इससे बहुत सारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है तथा दूसरी मांग है कि हमें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए ताकि हमारा भविष्य सुरक्षित हो सके। हम सुबह से लेकर रात्रि तक सफाई अभियान में लगे रहते हैं, पर हमें नियमित वेतनमान नहीं मिलता है। जो सही नहीं है इसके पहले हमने काली पट्टी लगाकर तथा एक दिवसीय काम बंद कलम बंद हड़ताल किया था।
आज एक दिवसीय प्रदर्शन कर ज्ञापन दिये है और अब भी हमारी मांगों को नहीं पूरा किया जाता है तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। हमारी दोनों मांग जायज है और इसे शासन को पूरा करना चाहिए। इस अवसर पर पूरे जिले से नगरीय निकाय कर्मचारी उपस्थित थे।


