बलौदा बाजार
छत्तीसगढ़ स्टेट कुराश चैंपियनशिप
30-Jul-2024 2:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 30 जुलाई। बलौदाबाजार-भाटापारा जिला कुराश संघ द्वारा डॉ.जे के आडिल की स्मृति में भाटापारा के मयूर शिशु मंदिर स्थित इंडोर हाल में रविवार को आयोजित किया गया।
चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ.विकास आडील, विशिष्ट अतिथि अमर जीत सिंह सलूजा अध्यक्ष जिला कुराश संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला कुराश संघ सुरेश भानुशाली,कोषाध्यक्ष जिला कुराश संघ लक्ष्मी नारायण सोनी, रविंद्र जैन ने किया, चैंपियनशिप में प्रदेश भर से 130 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया, जिसमे रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बलौदाबजार भाटापारा जिले के खिलाडिय़ों ने भाग लिया , डॉ. विकास आडील ने आशीर्वचन स्वरूप खिलाडिय़ों एवम युवाओं को डाइट एवं खेल जीवन में अनुशासन का महत्व बताया। बाकी अतिथियों ने खिलाडिय़ों को खेल के साथ शिक्षा का महत्व बताया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


