बलौदा बाजार

कबीर सागर तालाब सौंदर्यीकरण के लिए बनी बाउंड्रीवॉल ढही
29-Jul-2024 4:47 PM
कबीर सागर तालाब सौंदर्यीकरण के लिए बनी बाउंड्रीवॉल ढही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 जुलाई। जिले के दामाखेड़ा में बन रहे कबीर सागर तालाब सौंदर्यीकरण के लिए बनाई बाउंड्रीवॉल दो दिन पूर्व हुए मूसलाधार बारिश में भरभरा कर गिर पड़ी।

दरसअल, कबीर धर्म नगर दामाखेड़ा में कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब की विशेष मांग पर यज्ञ शाला के पीछे स्थित कबीर सागर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा 22.43 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी। जिसका भूमिपूजन तत्कालीन सीएम भूपेश बघेल ने किया था। जिसका निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग है। विगत एक वर्ष से तालाब में निर्माण कार्य जारी है। कबीर सागर तालाब में अंदर की ओर से सपोर्टिंग के लिए चारों ओर से कांक्रीट का बाउंड्रीवॉल बनना है, ताकि मिट्टी बह कर तालाब में न आ सके।

कबीर तालाब में अंदर की ओर से बाउंड्रीवॉल बन कर तैयार हो गया है तथा उसके मेड़ को मुरूम और मिट्टी से फिलिंग किया गया है। बीते सप्ताह भर से क्षेत्र में हो रहे अनवरत बारिश एवं अतिवृष्टि के कारण तालाब का पार धंस गया। वहीं अत्यधिक दबाव होने के कारण विभिन्न जगहों से बाउंड्री वाल भरभराकर गिर गया। उक्त घटना के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।


अन्य पोस्ट