बलौदा बाजार

घर में मिली मां-बेटी की लाश, जांच
29-Jul-2024 1:16 PM
घर में मिली मां-बेटी की लाश, जांच

‘छत्तीसगढ़’संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 जुलाई। जिले के कसडोल थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भदरा में मां और बेटी की लाश घर में मिलने से सनसनी फ़ैल गई है।

दरअसल, घर में मां और बेटी ही मौजूद थे। सुबह जब बेटे ने घर में फोन लगाया तो किसी ने नहीं उठाया, फिर बेटे ने अपने पड़ोसी को फोन लगाकर घर जाने की बता कही। पड़ोसी जब घर गया तो दोनों की लाश देखी और सूचना पुलिस को दी गई।

जानकारी के मुताबिक मां संतोषी साहू की उम्र 45 वर्ष थी और बेटी की उम्र 17 वर्ष थी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक दोनों की लाश को जलाने की कोशिश भी की गई है।


अन्य पोस्ट