बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा/सिमगा, 28 जुलाई। शनिवार बैगलेस डे में शासन द्वारा आदेशित व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत बच्चे विभिन्न प्रकार के उपयोगी सामान बनाना सीख रहे हैं।
शा.पू.मा.शा.हरिनभ_ा में शिक्षिका अर्चना साहू द्वारा बच्चों को ऊन से बहुउपयोगी सामान जैसे - शाल, स्वैटर, मफलर, थालपोश, टेबलक्लाथ, पर्स, मोबाइल कवर, कंटोप, गेट पर्दा, कूशन कवर बनाना सीखाया जा रहा है।
वर्तमान दिनों में बच्चें राखियाँ बना रहे हैं जिसकी माँग कई दुकानों के द्वरा मार्केट में की जा रही है। इस कला द्वारा बच्चें आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। अर्चना साहू द्वारा स्कूल में एक क्राफ्ट संग्रहालय का निर्माण भी किया गया है जिसमें शिक्षिका और बच्चों द्वारा बनाये हुए सामान का संकलन किया जा रहा है। अब तक कुल पचास प्रकार के हस्तनिर्मित सामान का संकलन किया जा चुका है। स्थानीय स्तर पर प्राप्त छीन की पत्तियों का उपयोग भी सजावटी सामान बनाने में किया जा रहा है।


