बलौदा बाजार

छेडख़ानी, 2 गिरफ्तार
30-Jan-2024 9:07 PM
छेडख़ानी, 2  गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 30 जनवरी। घर अंदर घुसकर मारपीट, छेडख़ानी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा मारपीट, छेडख़ानी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध  त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था।

प्रकरण में प्रार्थिया ने रिपार्ट दर्ज कराई कि 29 जनवरी को समय 1.30 बजे दिन में जगदीश मानिकपुरी निवासी बजरंग वार्ड का अपने अन्य एक साथी के साथ मेरे घर पर आया उस वक्त मेरे माता-पिता घर पर नहीं थे, घर के अन्दर घुसकर मुझे अपने दोस्त के साथ मेरे छोटी बहन और भाई के सामने मुझे कल तुम मेरे घर किश्त के बारे में बातचीत करने के लिए क्यों गयी थी कहकर दोनों बेईज्जती करने लगे जिसे देखकर मेरे छोटे भाई-बहन छुड़ाने के लिए आये जिन्हें धक्का दे दिया कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 55/24 धारा 354,452,323,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान आरोपी जगदीश मानिकपुरी (28), मनीष जैन (32) को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो घटना कारित करना स्वीकार किया।


अन्य पोस्ट