बलौदा बाजार
शहीदों की स्मृति में मौन धारण कर दी श्रद्धांजलि
30-Jan-2024 2:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप मनाया जा रहा है। इस अवसर पर संयुक्त जिला कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के कार्यालयों में शहीद दिवस मनाया गया।
आज सुबह 11 बजे ही सँयुक्त जिला कार्यालय परिसर में समस्त विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। इसके पहले कलेक्टर अपर कलेक्टर बीसी एक्का एवं संयुक्त कलेक्टर ने परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
इस मौके जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, डीएफओ मयंक अग्रवाल समेत समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी सँख्या में उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


