बलौदा बाजार

नशाखोरी कर शांति भंग, 9 गिरफ्तार
29-Jan-2024 7:54 PM
नशाखोरी कर शांति भंग, 9 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 29 जनवरी। भाटापारा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर नशाखोरी कर शांति भंग करने वाले 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नशे का सेवन कर माहौल खराब करते थे, उनके विरुद्ध धारा 151, 107,116(3) जाफौ. के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।

बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस के संज्ञान में आमजनों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से बार-बार यह बात आ रही थी कि कुछ युवा वर्ग नशाखोरी कर, राह चलते ग्रामीणों के साथ गाली गलौज, शोर गुल कर शांति भंग कर रहे थे तथा कई मामलों में मारपीट यहां तक की लूट खसोट जैसे अपराध भी कर रहे हैं। यह भी ज्ञात हुआ यह सभी युवा वर्ग के हैं, इनमें से कई नाबालिक अथवा उनकी औसत मूल्य 20 से 25 साल के मध्य ही है। अधिकतर लोग बलौदाबाजार शहर एवं भाटापारा शहर के रहने वाले हैं। नशा, नाश की जड़ होता है। नशे में इंसान अपना होश खो बैठता है। क्या अच्छा है क्या बुरा है इसकी समझ उसे नहीं रहती।

नशाखोरी करने वाले कई लोग नशे के एकदम आदि हो चुके हैं तथा नशे के समान अथवा चीजों को लेने के लिए या नशे में लगातार शांति भंग अथवा अन्य कोई अपराध, घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कई नशेडिय़ों द्वारा, नशे में लोगों के साथ गाली गलौज, मारपीट यहां तक भाटापारा शहर में कई मामलों में चाकू बाजी आदि घटनाओं को भी अंजाम दिया जा चुका है। नशाखोरी करने वाले आरोपियों को रोका ना गया तो निश्चित ही भविष्य में यह लोग कई गंभीर घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।

पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग बलौदाबाजार एवं भाटापारा शहर में इनके एक साथ इक_ा होकर नशा करने वाले स्थान, छिपने वाले स्थान एवं अन्य जगहों की पहचान कर पुलिस बल के साथ आकस्मिक दबिश दिया गया। इस बीच बलौदाबाजार पुलिस टीम द्वारा इस प्रकार नशाखोरी कर शांति भंग करने वाले

5 आरोपियों को पकड़ा गया तथा भाटापारा पुलिस टीम द्वारा 04 आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों गोवर्धन तिवारी, संजू यादव, बाबूलाल यादव, गोविंद यादव, संजय सोनी, कन्हैया रजक, नंद कुमार, भुवन कुर्रे व दुर्गेश मानिकपुरी के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा धारा 151,107,116(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट