बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा,15 जनवरी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करहीबाजार का वार्षिक स्नेह सम्मेलन शनिवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम,गीत,नृत्य एवं नाटक का मंचन किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हीरा राम पटेल सरपंच,अध्यक्षता रमाशंकर पटेल अध्यक्ष शाला विकास समिति, विशिष्ट अतिथि श्री मलिक राम पटेल,श्यामलाल ध्रुव,राजकुमार निषाद,बसंत देवांगन,अरुण निषाद उपसरपंच,सचिव सुंदर लाल पाल , टाकेश्वर सेन, लखन देवांगन , पंच श्रीमती चित्र रेखा देवांगन ,अहिल्या पाल,अनिता निषाद,निर्णायक अभिलाष तिवारी,माखन बघेल,वंदना शर्मा,सीमा मिश्रा,ज्योति देवांगन,मोतीलाल साहू आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को अतिथियों के द्वारा संबोधित करते हुए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
10-11 जनवरी को वार्षिक कीड़ा उत्सव एवं 12 जनवरी संकुल स्तरीय विज्ञान गणित प्रदर्शनी तथा आनंद मेला का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिए एवं अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ईश्वर देवदास, व्याख्याता ए के राय, के के जांगड़े, लक्ष्मी नारायण सोनी, रामनाथ साहू, अलका राठौड़, सुनीता ध्रुव,आकाश प्रधान, रितेश मेश्राम, नेहा नेताम, सीमा पटेल, लिपिक निशी राज ठाकुर सहित स्टाफ के समस्त कर्मचारी, पालक गण एवम् छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।


