बलौदा बाजार

चोर गिरोह के 7 सदस्य बंदी एक दिन पहले 9 गिरफ्तार हुए थे
15-Jan-2024 3:13 PM
चोर गिरोह के 7 सदस्य बंदी  एक दिन पहले 9 गिरफ्तार हुए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 15 जनवरी। नगर एव ग्राम मुण्डा में घटित सिलसिलेवार चोरी के 4 मामलों का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने चोरी करने वाले एक गिरोह के शातिर 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया। कल भी पुलिस टीम द्वारा इसी गिरोह के 9 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर  जेल भेजा गया था।

पुलिस के अनुसार चोरी करने के लिए दिन भर शहर की कॉलोनियों में घूमते थे ।लोकल निवासी होने के कारण लोगों को इन पर शक नहीं होता था। गिरोह द्वारा ग्राम मुण्डा, समृद्धि कॉलोनी, सिविल लाइन एवं सृष्टि कॉलोनी बलौदाबाजार में लाखों रूपये की चोरी की थी।

आरोपियों  स्वप्निल प्रकाश बलौदाबाजार,  प्रीतम साहू बलौदाबाजार,   सिद्धार्थ भोई भाटापारा, कृष्णा वर्मा  कोलिहा थाना लवन,  राम स्नेही कोलिहा, भुवनेश्वर वर्मा कोलिहा , चोवाराम वर्मा कोलिहा से चोरी का 1,30,000 नगद एवं 5 तोला सोना सहित कुल ?4,30,000 का मशरूका  बरामद किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 2 मोटर सायकिल एवं 4 मोबाइल भी जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट