बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 जनवरी। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा भाटापारा द्वारा शीत ऋतु और जरुरत मंदों में कंबल वितरण कार्यकम के तहत दूसरे चरण में 9 जनवरी को बारनवापारा के वनवासी क्षेत्रों मे 175 कि.मी. के दायरे में 240 कंबल का नि:शुल्क वितरण किया। यह वितरण 22 गाँवों में सर्वे पश्चात चिन्हित लोगों में किया गया।
सर्वे का कार्य 15 दिन पूर्व से समूह शाखा सदस्य व कसडोल निवासी नागेश श्रीवास तथा उनके सहयोगियों के द्वारा किया गया था। जिस पर समूह शाखा भाटापारा की टीम के द्वारा प्रत्येक गांवों में जाकर सर्वे में चिन्हित लोगों को उपयुक्त स्थान में एकत्रित कर स-सम्मान कंबल दिया गया। कंबल वितरण का यह द्वितीय चरण था। पूर्व में चिल्फी घाटी के वनवासी क्षेत्र के बैगा जनजातियों में 263 कंबल का वितरण किया जा चुका है।
श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा विगत 20 वर्षों से प्रत्येक शीत ऋतु में अलग-अलग स्थानों में जा कर जरुरत मंदों में कंबल का नि:शुल्क वितरण किया जाता है व इसके अतिरिक्त अन्य जरुरी जीवन उपयोगी आवश्यकताओं की पूर्ति भी यथा संभव की जाती है । इस कार्यकम को सफल बनाने में सर्वेश्वरी समूह शाखा भाटापारा के सभी सदस्यों का योगदान सराहनीय एवं उत्कृष्ट रहा। इस कार्य में समूह शाखा की महिला टीम ने उत्साह पूर्वक अपनी भागीदारी प्रस्तुत कर सेवा हेतु समर्पण का परिचय दिया।


