बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 जनवरी। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकदा शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम मोपका चक आदिवासी समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक इन्द्र साव एवं विषेष अतिथि सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश अग्रवाल शामिल होकर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की वीरता पराक्रम एवं प्रजा के हित में उनके संघर्ष को याद करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया गया।
उन्होंने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह साहस और वीरता की प्रतिमूर्ति थे अंग्रेज हुकूमत के कुशासन के खिलाफ प्रजा के हितों के लिए उन्होंने लगातार संघर्ष किया और संघर्ष करतें हुए उन्होंने अपनी शहादत दी जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है, साथ ही सामाजिकजनों को साधुवाद एवं धन्यवाद दिया गया।
इस अवसर पर, बंशीलाल नेताम अध्यक्ष मावली महासभा, संतराम नेताम सरपंच आदिवासी गोंड समाज मोपका चक, रामसिंह नेताम, कृपाराम जगत प्रवक्ता, संतराम नेताम, शैल नेताम, मुरीत छैदेहा, दशरथ मरई, बलिहा, लैनूराम, केदार मिश्रा व बड़ी संख्या में समाजजन व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


