बलौदा बाजार
सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों का टोटा
12-Jan-2024 7:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 12 जनवरी। जिले के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के कारण रेफर सेंटर बन गए हैं। ज्ञात हो कि सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काफी पैसे खर्च करती है, लेकिन कई बार रिक्तियां भरने में बेहद देरी होती है।, इससे मरीजों को सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं, इसमें सबसे ज्यादा समस्या गरीब वर्ग के लोगों को होती है। कुछ ऐसा ही हाल बलौदाबाजार के अस्पतालों का है, जो महज रेफर सेंटर बन गए हैं। सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी के वजह से अस्पताल के नाम पर रिफर सेंटर बना हुआ है। जिले में लगभग 50 विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद स्वीकृत हैं, जिनमें केवल 15 डॉक्टर ही कार्यरत हैं। 150 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल में सर्जन डॉक्टर नहीं है। भाटापारा में स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन व निश्चेतना के चिकित्सक नहीं हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


